Bihar: बिहार में अंधविश्वास का खेल जारी, बच्ची की बलि देने के आरोप में चार गिरफ्तार
गिरफ्तार (Photo Credits: Pixabay)

मुंगेर: बिहार (Bihar) के मुंगेर (Munger) जिले में जादू-टोना के चक्कर में आठ वर्षीय एक बच्ची की बलि देने के आरोप में पुलिस (Police) ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक जेजे रेड्डी (JJ Reddy) ने सोमवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में से एक दिलीप चौधरी (Dilip Choudhary) की पत्नी वर्षों तक किसी बच्चे को जन्म नहीं देने के बाद गर्भवती हुई थी और दंपति ने इसके लिए पडोसी खगड़िया जिले के एक स्वयंभू तांत्रिक परवेज आलम की जादुई शक्तियों का असर बताया. Bihar: बिहार में जहरीली शराब पीने से 1 की मौत, 2 लोगों का चल रहा हैं इलाज

रेड्डी के अनुसार हालांकि पधाम गांव के दिलीप की पत्नी के गर्भवती होने के बाद आलम ने दंपति से कहा कि गर्भपात की संभावना है और और उसने इसके निदान के तौर पर उनसे ताबीज बनाने के लिए उसे एक कुंवारी लड़की का रक्त और आंख निकालकर लाने को कहा.

पुलिस के अनुसार दिलीप ने अपने अन्य सहयोगियों तनवीर आलम और फरदा गांव के दशरथ के सहयोग से उक्त बच्ची का अपहरण किया और फिर तनवीर के पोल्ट्री फार्म में उसकी हत्या कर उसका रक्त और आंख निकाली एवं उसे तांत्रिक को ले जाकर. रेड्डी के मुताबिक तांत्रिक ने बच्ची की आंख और रक्त से तैयार ताबीज दिलीप को उसकी पत्नी के पहनने के लिए बनाकर दिया था.

पुलिस के मुताबिक दिलीप ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ उक्त बच्ची का अपहरण बृहस्पतिवार को उस समय किया था जब वह गंगा के किनारे अपने मछुआरे पिता को दोपहर का भोजन देकर घर लौट रही थी.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने दिलीप के घर से उक्त ताबीज और बच्ची के खून से सना हुआ कपडा बरामद किया है. उन्होंने कहा कि दिलीप के अलावा तनवीर और दशरथ को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस की एक टीम को खगड़िया भेजकर तांत्रिक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस ने उक्त बच्ची का क्षत-विक्षत शव फरदा गांव में एक ईंट भट्टा के पास से बरामद किया है. मृतक बच्ची के गुप्तांगों पर चोट के निशान से उसके साथ बलात्कार की संभावना के बारे में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बलात्कार की पुष्टि नहीं हुई.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)