Manohar Joshi Dies at 86: लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष मनोहर जोशी का निधन

मुंबई, 23 फरवरी : लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष मनोहर जोशी का शुक्रवार को मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया. उनके परिवार से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री जोशी को दिल का दौरा पड़ने के बाद बुधवार को यहां पी डी हिंदुजा अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने अंतिम सांस ली.

अस्पताल ने बृहस्पतिवार को एक बयान में बताया था कि जोशी (86) की हालत बेहद गंभीर थी. शिवसेना के दिग्गज नेताओं में शुमार जोशी को पिछले वर्ष मई में मस्तिष्काघात के बाद इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यह भी पढ़ें : Sandeshkhali Violence: क्यों सुलग रहा है पश्चिम बंगाल का संदेशखाली? डिटेल में समझें पूरा विवाद

जोशी वर्ष 1995 से 1999 तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे और वह अविभाजित शिवसेना से राज्य के मुख्यमंत्री बनने वाले पहले नेता थे. जोशी संसद के सदस्य भी चुने गए थे और वह 2002 से 2004 तक पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में लोकसभा अध्यक्ष रहे.