PHOTOS: पीएम मोदी ने संविधान को अपने माथे से लगाया! आडवाणी- मुरली मनोहर जोशी और रामनाथ कोविंद से की मुलाकात

दिल्ली: चुनाव जीतने के बाद शुक्रवार को नई दिल्ली में एनडीए की संसदीय दल की बैठक हुई. बैठक के दौरान, नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुना गया. जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान को सलाम करते हुए एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो संविधान को अपने माथे से लगाते हुए दिख रहे हैं.

इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा है, "मेरे जीवन का हर पल भारत के संविधान में निहित महान मूल्यों को बनाए रखने के लिए समर्पित है, जो हमें डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर ने दिया है. यह संविधान ही है जिसकी वजह से एक गरीब और पिछड़े परिवार में जन्मा मैं देश की सेवा कर पा रहा हूं. हमारा संविधान करोड़ों लोगों को आशा, ताकत और सम्मान देता है."

एनडीए के संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद नरेंद्र मोदी सेंट्रल हॉल से सीधे लालकृष्ण आडवाणी के घर पहुंचे. यहां उन्होंने आडवाणी से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया. इसके बाद मोदी ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी से मुलाकात की.

एनडीए संसदीय दल के नेता चुने जाने के बाद पीएम मोदी ने कहा,' एनडीए हिंदुस्तान का सबसे सफल प्री-पोल अलायंस है. मैं ह्रदय से सबका बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं. खुशी की बात है कि इतने बड़े समूह का मुझे स्वागत करने का अवसर मिला है. जो साथी विजयी होकर आए हैं, वे सभी अभिनंदन के अधिकारी हैं. मेरा बहुत सौभाग्य है. एनडीए के नेता के रूप में आप सब साथियों ने सर्वसम्मति से चुनकर नया दायित्व दिया है और इसके लिए मैं आपका बहुत-बहुत आभारी हूं.

2019 में मैंने एक बात पर बल दिया था विश्वास. जब आप मुझे फिर से एक बार ये दायित्व देते हैं तो इसका मतलब है कि हम दोनों के बीच आपस में विश्वस का सेतु अटूट है. ये अटूट रिश्ता विश्वास की मजबूत धरातल पर है. ये सबसे बड़ी पूंजी होता है. आप सबके लिए जितना धव्यवाद करूं, उतना कम है.'

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में जीत मिलने के बाद NDA अब सरकार बनाने की ओर बढ़ रही है. शुक्रवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया और इसी के साथ राष्ट्रपति को समर्थक सांसदों की लिस्ट सौंपी है.