दिल्ली: चुनाव जीतने के बाद शुक्रवार को नई दिल्ली में एनडीए की संसदीय दल की बैठक हुई. बैठक के दौरान, नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुना गया. जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान को सलाम करते हुए एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो संविधान को अपने माथे से लगाते हुए दिख रहे हैं.
इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा है, "मेरे जीवन का हर पल भारत के संविधान में निहित महान मूल्यों को बनाए रखने के लिए समर्पित है, जो हमें डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर ने दिया है. यह संविधान ही है जिसकी वजह से एक गरीब और पिछड़े परिवार में जन्मा मैं देश की सेवा कर पा रहा हूं. हमारा संविधान करोड़ों लोगों को आशा, ताकत और सम्मान देता है."
मेरे जीवन का हर पल डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर द्वारा दिए गए भारत के संविधान के महान मूल्यों के प्रति समर्पित है। यह हमारा संविधान ही है, जिससे एक गरीब और पिछड़े परिवार में पैदा हुए मुझ जैसे व्यक्ति को भी राष्ट्रसेवा का अवसर मिला है। ये हमारा संविधान ही है, जिसकी वजह से आज करोड़ों… pic.twitter.com/6TobT8MKHh
— Narendra Modi (@narendramodi) June 7, 2024
एनडीए के संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद नरेंद्र मोदी सेंट्रल हॉल से सीधे लालकृष्ण आडवाणी के घर पहुंचे. यहां उन्होंने आडवाणी से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया. इसके बाद मोदी ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी से मुलाकात की.
Called on Dr. Murli Manohar Joshi Ji. I have learnt so much from him when I was working in the Party organisation. He is greatly respected across India for his wisdom and knowledge. pic.twitter.com/qzvymoG0YB
— Narendra Modi (@narendramodi) June 7, 2024
Went to Advani Ji’s residence and sought his blessings. Every @BJP4India Karyakarta is inspired by Advani Ji’s monumental efforts to strengthen the Party. pic.twitter.com/GJVwh6W4OL
— Narendra Modi (@narendramodi) June 7, 2024
एनडीए संसदीय दल के नेता चुने जाने के बाद पीएम मोदी ने कहा,' एनडीए हिंदुस्तान का सबसे सफल प्री-पोल अलायंस है. मैं ह्रदय से सबका बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं. खुशी की बात है कि इतने बड़े समूह का मुझे स्वागत करने का अवसर मिला है. जो साथी विजयी होकर आए हैं, वे सभी अभिनंदन के अधिकारी हैं. मेरा बहुत सौभाग्य है. एनडीए के नेता के रूप में आप सब साथियों ने सर्वसम्मति से चुनकर नया दायित्व दिया है और इसके लिए मैं आपका बहुत-बहुत आभारी हूं.
Met former President @ramnathkovind Ji. I greatly cherish interacting with him, especially thanks to his unique perspectives of matters of policy and empowering the poor. pic.twitter.com/1zVK6BWJ8b
— Narendra Modi (@narendramodi) June 7, 2024
2019 में मैंने एक बात पर बल दिया था विश्वास. जब आप मुझे फिर से एक बार ये दायित्व देते हैं तो इसका मतलब है कि हम दोनों के बीच आपस में विश्वस का सेतु अटूट है. ये अटूट रिश्ता विश्वास की मजबूत धरातल पर है. ये सबसे बड़ी पूंजी होता है. आप सबके लिए जितना धव्यवाद करूं, उतना कम है.'
It is with utmost humility that I accept the responsibility of leading the NDA to yet another term of development-oriented governance. I am grateful to our fellow NDA allies and MPs for their trust in me. pic.twitter.com/rTyl6OhdUo
— Narendra Modi (@narendramodi) June 7, 2024
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में जीत मिलने के बाद NDA अब सरकार बनाने की ओर बढ़ रही है. शुक्रवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया और इसी के साथ राष्ट्रपति को समर्थक सांसदों की लिस्ट सौंपी है.