Dumka bypoll 2020: झारखंड में दुमका विधानसभा क्षेत्र में तीन नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए मंगलवार को पूर्व मंत्री लुईस मरांडी (Louis Marandi) ने भाजपा (BJP) प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन पत्र भरा. मरांडी ने अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) एवं सह निर्वाची पदाधिकारी महेश्वर महतो के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इससे पूर्व सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के छोटे भाई बसंत सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से दुमका से अपना नामांकन पत्र भरा था.
उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर है। इस सीट पर मुख्य विपक्षी भाजपा ने पूर्व मंत्री मरांडी को एक बार फिर अपना उम्मीदवार बनाया है. दुमका सीट से मंगलवार को दो अन्य उम्मीदवारों ने भी अपना नामांकन पत्र भरा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के इस्तीफे के कारण यह सीट खाली हुई है। हेमंत सोरेन ने 2019 का चुनाव दुमका और बरहेट सीट से लड़ा था और दोनों जगह से जीतने के बाद दुमका सीट से इस्तीफा दे दिया था. यह भी पढ़े | कोरोना को लेकर नीति आयोग की बड़ी चेतावनी, कहा- सर्दियां आते ही शुरू हो सकती है COVID-19 की दूसरी लहर, सावधान रहने की है जरूरत.
इस विधानसभा सीट पर तीन नवंबर को बेरमो सीट के साथ उपचुनाव होना है.मतों की गिनती दस नवंबर को की जायेगी. पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन ने भाजपा प्रत्याशी मरांडी को करीब 13 हजार मतों के अंतर से पराजित किया था, लेकिन 2014 के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री रहते हुए हेमंत सोरेन दुमका सीट से भाजपा के मरांडी से चुनाव हार गए थे
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)