बारीपदा, (ओडिशा), दो नवंबर ओडिशा के बारीपदा में एक अस्पताल में राज्य सभा के पूर्व सदस्य भागीरथी माझी का 66 साल की उम्र में सोमवार को निधन हो गया। वह पिछले कुछ समय से बीमार थे।
उनके परिवार के सूत्रों ने यह जानकारी दी।
यह भी पढ़े | West Bengal Local Train Update: पश्चिम बंगाल में 50 फीसदी यात्रियों के साथ दोबारा शुरू होगी लोकल ट्रेन.
माझी के परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है।
वह बांकीसोल में कोविड अस्पताल में भर्ती थे।
अस्पताल के नोडल अधिकारी डॉक्टर एन आर दास ने बताया कि अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था जहां आज उन्होंने अंतिम सांस ली।
माझी भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए थे। वह 24 मार्च 2006 से एक जुलाई 2010 तक संसद के उच्च सदन के सदस्य थे।
माझी राजनीति में आने से पहले बैंक में काम करते थे।
ओडिशा के राजस्व मंत्री सुदाम मरांडी तथा कई अन्य लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)