नयी दिल्ली, 19 सितंबर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के महानिदेशक गौतम कौल का 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार थे। इंदिरा गांधी की हत्या के समय कौल दिल्ली में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के पद पर तैनात थे।
भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 1965 बैच के सेवानिवृत्त अधिकारी कौल ने 1998-2001 के दौरान आईटीबीपी के महानिदेशक के तौर पर सेवा दी। कौल दिवंगत कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शीला कौल के पुत्र थे।
अधिकारियों ने कहा कि बुधवार को उनका निधन हुआ। कौल का बृहस्पतिवार को दिल्ली में लोधी श्मशानघाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनके परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी हैं।
गौतम कौल 1984 में दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त आयुक्त के पद पर तैनात थे, जब तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की राष्ट्रीय राजधानी में उनके सरकारी आवास पर हत्या कर दी गई थी।
आईटीबीपी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर उनके निधन पर शोक जताया है। आईटीबीपी मुख्य रूप से भारत-चीन वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर सुरक्षा देता है।
आईटीबीपी ने पोस्ट कर कहा, ‘‘आईटीबीपी के डीजी और सभी कर्मी आईटीबीपी के पूर्व डीजी गौतम कौल के निधन से दुखी हैं।’’
आईटीबीपी ने पोस्ट में कहा, ‘‘1965 बैच के प्रतिष्ठित आईपीएस अधिकारी कौल सेवा भावना के प्रतीक, एक लेखक और संगीत प्रेमी थे। उनके परिवार के प्रति हमारी संवेदनाएं।’’
देश की पहली महिला आईपीएस अधिकारी किरण बेदी ने सेवा में अपने वरिष्ठ अधिकारी कौल को अपनी “सम्मानजनक श्रद्धांजलि” अर्पित की।
उन्होंने 2020 में दिल्ली पुलिस के एक कार्यक्रम की एक तस्वीर के साथ ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “मैं 1974 में उनके साथ प्रोबेशनर थी। वह बहुत अच्छे और सहृदय व्यक्ति थे। बहुत ही कल्याणकारी सोच वाले। मुझे अपने गुरु की याद आएगी।”
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)