BJP leader O P Kohli Passes Away: गुजरात के पूर्व राज्यपाल, भाजपा नेता ओ पी कोहली का निधन
BJP leader O P Kohli ( Photo Credit: ANI)

नयी दिल्ली, 20 फरवरी गुजरात के पूर्व राज्यपाल और दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता ओ पी कोहली का सोमवार को निधन हो गया. दिल्ली भाजपा ने एक बयान में यह जानकारी दी. भाजपा नेताओं ने कहा कि पार्टी की दिल्ली इकाई के पूर्व अध्यक्ष कोहली पिछले दो-तीन महीने से अस्वस्थ थे और नोएडा के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया. वह 87 वर्ष के थे.

भाजपा नेताओं ने कहा कि कोहली का अंतिम संस्कार मंगलवार को निगम बोध घाट पर किया जाएगा. यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, एक समान नहीं होगी पुरुषों-महिलाओं की शादी की उम्र, PIL ख़ारिज

दिल्ली भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि कोहली पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता थे जिनके नेतृत्व में पिछले कई वर्ष में हजारों नेता और कार्यकर्ता तैयार हुए. सचदेवा ने कहा कि कोहली ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता के रूप में सामाजिक जीवन की शुरुआत की और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से भी जुड़े रहे.

कोहली 1991 में राजनीति में आये और उन्होंने दिल्ली भाजपा की जिम्मेदारी संभाली. वह तीन बार दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष रहे और राज्यसभा में भी दिल्ली का प्रतिनिधित्व किया. भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य के रूप में कोहली ने जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा में संगठन प्रभारी के रूप में कामकाज देखा. बयान के अनुसार कोहली 2014 से 2019 तक गुजरात के राज्यपाल रहे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)