देश की खबरें | दिल्ली के परिवहन विभाग के पूर्व कर्मचारी को पुलिसकर्मी बनकर जबरन वसूली के आरोप में पकड़ा गया
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, आठ अगस्त दिल्ली परिवहन विभाग से 2005 में भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण बर्खास्त किए गए 44 वर्षीय एक व्यक्ति को पुलिसकर्मी बनकर डिलीवरी करने वाले से जबरन वसूली करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के लोनी निवासी सुभाष चंदर के रूप में हुई है।

यह भी पढ़े | केरल: इडुक्की भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 26 हुई: 8 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

पुलिस ने बताया कि वह पहले से सात मामलों में शामिल था।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि लोनी निवासी रजत कुमार ने 23 जुलाई को शिकायत दर्ज करायी थी कि वह भोजन आपूर्ति ऐप के लिए काम करता है। पांडव नगर में भोजन देने के बाद वह अपनी बाइक पर लौट रहा था और जब वह आम आदमी पार्टी कार्यालय के पास पहुंचा तो उसे एक व्यक्ति ने रोका, जो पुलिस की वर्दी में था और एक ऑटो में बैठा था।

यह भी पढ़े | Coronavirus in India: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच रिकवरी रेट में सुधार जारी, देशभर में 14.2 लाख से ज्यादा लोग हुए ठीक, मृत्यु दर 2.04 फीसदी.

अधिकारी ने कहा कि उस व्यक्ति ने रजत से लापरवाही से गाड़ी चलाने के लिए चालान जारी करने की धमकी दी और जुर्माने के रूप में आठ हजार रुपये मांगे। कुमार के पास नकदी नहीं थी, जिसके बाद आरोपी ने उसे जबरदस्ती ऑटो में बैठाया और एटीएम से पैसे निकालने को कहा। उसने यह भी धमकी दी कि अगर जुर्माना नहीं भरा गया तो उसे एक मामले में फंसा दिया जाएगा।

अधिकारी ने बताया, ‘‘वे कनॉट प्लेस गए और आरोपियों ने कुमार को एटीएम में भेज दिया। मौका पाकर कुमार एटीएम से भाग गया और डीडीयू मार्ग पर पहुंचा जहां उसकी बाइक खड़ी थी। उनका फोन आरोपी ने ले लिया था।”

पुलिस उपायुक्त (मध्य) संजय भाटिया ने कहा, ‘‘पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जांच की और चंदर को पकड़ लिया।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)