09 Aug, 00:18 (IST)

संघ प्रमुख मोहन भागवत  रविवार यानी आज से भोपाल के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. वे वहां वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कोविड-19 के दौरान किए गए राहत कार्यों पर चर्चा करें.

08 Aug, 23:32 (IST)

संजय दत्त ने तबीयत खराब होने की खबरों पर किया ट्वीट, लिखा मेरी हालत ठीक है और मेडिकल ऑब्जर्वेशन में हूं. मेरा कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है.लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों और नर्सों की मदद से उम्मीद है कि 1-2 दिन में घर पहुंच जाऊंगा.

08 Aug, 23:22 (IST)

कोरोना के असम में शनिवार को 2218 नए केस पाए गए. जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 57714 हो गई है.

08 Aug, 22:20 (IST)

केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद AIIMS में भर्ती हुए हैं.

08 Aug, 22:11 (IST)

फिल्म अभिनेता संजय दत्त को सांस लेने में दिक्कत होने के बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हुए है. हालांकि जांच में उनका कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है.https://vedramsandeshkiawaj.page/article/sanjay-datt-leelaavatee-aspataal-mein-bhartee-karae-gae-/sYwle-.html

08 Aug, 21:51 (IST)

कोरोना के पश्चिम बंगाल में शनिवार को 2949 नए मामले पाए गए. इसके साथ ही 51 लोगों की मौत. वहीं इस महामारी से 2064 मरीज ठीक भी हुए हैं.

08 Aug, 21:46 (IST)

राजस्थान की सीकर पुलिस ने एक एक बुजुर्ग से मोदी जिंदाबाद बोलवाने के लिए मारपीट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है.

08 Aug, 21:33 (IST)

राजस्थान में COVID-19 के 1,171 नए केस और 11 मौतें दर्ज की गईं, जिनमें कुल पॉजिटिव केस और मौतें क्रमशः 51,328 और 778 हैं. सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 13,387 हो गई है.

08 Aug, 20:20 (IST)

दिल्ली के टिग्री इलाके के जेजे कैंप में सिलेंडर ब्लास्ट के बाद आग लग गई है. आग बुझाने के लिए मौके वरदाता पर दमकल की 8 गाड़ियां मौजूद हैं

08 Aug, 20:17 (IST)

राहुल गांधी का पीएम मोदी पर तंज कसते हुए एक ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा ‘‘क्यों नहीं! हमें तो एक कदम आगे बढ़कर, देश में लगातार बढ़ती ‘असत्य की गंदगी’ भी साफ करनी है. क्या प्रधानमंत्री चीनी आक्रमण का सत्य देश को बताकर इस सत्याग्रह की शुरुआत करेंगे?’’

Load More

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र' का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी राजघाट के पास स्थित आरएसके के सभागार में दिल्ली के 36 स्कूली छात्रों से बातचीत करेंगे जो 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों का प्रतिनिधित्व करेंगे. इसके बाद वह देश को संबोधित करेंगे. वहीं कल रात केरल में एक बड़ा हादसा हो गया है. केरल के कोझिकोड एयरपोर्ट पर एअर इंडिया का विमान रनवे पर फिसल गया. विमान के फिसलने के बाद वह क्रैश हो गया और दो हिस्सों में टूट गया. यह विमान वंदे भारत मिशन के तहत दुबई से आ रहा था, जिसमें 190 लोग सवार थे. इस हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं. वहीं प्लेन हादसे में दोनों पायलट समेत अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

सुशांत सिंह रातपूत केस में ED ने रिया चकवर्ती और उनकी मैनेजर रहीं श्रुति मोदी पूछताछ की. अब इस मामले में आगे बढ़ते हुए सुशांत के दोस्त और उनके साथ रहने वाले सिद्धार्थ पिठानी को भी तलब किया गया है. इन्हें भी अभिनेता के पिता द्वारा बिहार पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के संबंध में तलब किया गया है.

इस समय पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी की चपेट में हैं. दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ के करीब पहुंच गई है. अमेरिका, ब्राजील, भारत जैसे देश सबसे ज्यादा संक्रमितों की संख्या हैं. पिछले 24 घंटों में 2.74 लाख नए मामले आए, जबकि 6215 लोगों की मौत हुई हैं. अबतक एक करोड़ 95 लाख 23 हजार से ज्यादा संक्रमण के मामले आ चुके हैं, जबकि 7 लाख 22 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा एक करोड़ 25 लाख के पार पहुंच गया है. दुनियाभर में अभी भी 62 लाख 67 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं.

मौसम की बात करें तो केरल और तटीय कर्नाटक में कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. गुजरात, मध्य प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम के कुछ हिस्सों, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है. उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर जबकि पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में एक-दो जगह हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.