सोमवार को सामने आये दस्तावेजों के अनुसार अलेक्जेंडर युक चिंग मा (67) पर चीनी खुफिया अधिकारियों के सूत्रों को जानकारी देने का आरोप लगाया गया है। मा को पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया गया था।
अभियोजन पक्ष के अनुसार उन्होंने एक कानून प्रवर्तन अधिकारी को बताया कि वह ‘‘मातृभूमि’’ को सफल होते देखना चाहता है और वह कोरोना वायरस महामारी के थम जाने के बाद चीन की मदद फिर से करने के लिए उत्सुक है।
न्याय विभाग के शीर्ष राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारी सहायक सरकारी वकील जॉन डेमर्स ने एक बयान में कहा, ‘‘चीनी जासूसी की फेहरिस्त लंबी है और दुख की बात है कि पूर्व अमेरिकी खुफिया अधिकारियों जो अपने सहयोगियों, अपने देश और अपने उदार लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ एक तानाशाही कम्युनिस्ट शासन का समर्थन करने के लिए विश्वासघात करते हैं।’’
एफबीआई के एक हलफनामे में मा पर आरोप लगाया गया है कि उसने मार्च 2001 में तीन दिन तक हांगकांग में होटल के कमरे में कम से कम पांच चीनी खुफिया अधिकारियों को सरकारी खुफिया सूचनाएं दी।
यह भी पढ़े | ब्रिटेन में पाकिस्तान समर्थक व कश्मीरी समूहों के बीच हुई झड़प.
मा ने 1982 से 1989 तक सीआईए के लिए काम किया था।
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY