देश की खबरें | केरल के पूर्व महाधिवक्ता सुधाकर प्रसाद का निधन, मुख्यमंत्री ने जताया शोक

कोच्चि, 15 मई केरल के पूर्व महाधिवक्ता (एजी) और वरिष्ठ वकील सीपी सुधाकर प्रसाद का रविवार को निधन हो गया। वह 81 वर्ष के थे।

प्रसाद राज्य के सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले एजी थे। उनके परिवार में पत्नी, एक बेटी और एक बेटा हैं।

पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, प्रसाद का शनिवार देर रात 12 से 1 बजे के बीच एर्नाकुलम स्थित उनके आवास पर निधन हो गया।

मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने प्रसाद के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

विजयन ने कहा कि वरिष्ठ वकील जब राज्य के महाधिवक्ता (एजी) थे, उन्होंने हमेशा सौंपे गए कार्यों को पूरा किया था और हमेशा वामपंथी राजनीति के प्रवक्ता रहे।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अखिल भारतीय अधिवक्ता संघ के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में प्रसाद ने संगठन का नेतृत्व करने में प्रमुख भूमिका निभाई थी।

कानूनी बिरादरी के एक सूत्र ने कहा कि वरिष्ठ वकील पिछले कई महीनों से अस्पताल के चक्कर लगा रहे थे क्योंकि कोविड​​​​-19 से संक्रमित होने और इससे उबरने के बाद उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया था।

वरिष्ठ वकील ने यह भी कहा कि प्रसाद एक करीबी रिश्तेदार और एक दोस्त की मौत के बाद से भावनात्मक रूप से परेशान थे और उनके निधन के सदमे से उबर नहीं पाए थे।

सूत्रों ने बताया कि 1964 में अपना कानूनी कॅरियर शुरू करने वाले प्रसाद 2006 से 2011 तक और फिर 2016 से 2021 तक दो बार केरल के महाधिवक्ता (एजी) रहे।

उनका अंतिम संस्कार रविवार शाम साढ़े चार बजे किया जाएगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)