देश की खबरें | दौसा में वन कर्मियों ने चार लोगों को घायल करने वाले बाघ को बेहोश करके पकड़ा

जयपुर, तीन जनवरी वन विभाग के एक दल ने अलवर जिले के सरिस्का बाघ अभयारण्य से दौसा जिले की सीमा में घुसकर तीन लोगों को घायल करने वाले बाघ (एसटी-2402) को शुक्रवार को बेहोश कर पकड़ लिया।

वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, बृहस्पतिवार देर रात बाघ की लोकेशन के आधार पर अलवर जिले के रैणी में बाघ का पता चला। एक फार्म हाउस के मालिक ने वन विभाग की टीम को उसके रसोई घर में बाघ के होने की सूचना दी।

वन विभाग का दल शुक्रवार सुबह फार्म हाउस पहुंचा और बाघ को बेहोश कर पकड़ लिया।

जिला वन अधिकारी अभिमन्यु सहारण ने बताया कि सरिस्का और रणथंभौर की दो टीम ने बाघ को बेहोश कर पकड़़ने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने बताया कि फार्म हाउस का रसोईघर खुला था।

उन्होंने बताया कि बाघ को जिप्सी में सरिस्का लाया गया है। अब उसे कुछ समय तक निगरानी में रखा जाएगा। इसके बाद तय किया जाएगा कि उसे वापस जंगल में कब छोड़ा जाए।

बाघ एक जनवरी को सरिस्का से दौसा जिले के महुखुर्द गांव में चला गया था, जहां उसने पहले तीन लोगों पर हमला किया, इसके बाद उसने बेहोश करने की कोशिश कर रहे दो वनकर्मियों के वाहन पर हमला करके कांच को तोड़ दिया। इस हमले में वनकर्मी बाल-बाल बच गए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)