मुख्यमंत्री ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में वाराणसी में आयोजित किसान सम्मान सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मृदा स्वास्थ्य कार्ड से लेकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि तक अनेक योजनाओं के जरिए किसानों के जीवन में परिवर्तन कर उनकी आमदनी को कई गुना बढ़ाने की दिशा में जो प्रयास प्रारंभ हुए, आज उसके परिणाम देखने को मिल रहे हैं.
योगी ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने जब तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली तो सबसे पहले अन्नदाता किसानों के लिए समर्पित फाइल पर हस्ताक्षर किया और प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा आज करोड़ों किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की सौगात मिल रही है. यह भी पढ़ें : कनाडा की संसद में फिर दिखा खालिस्तान प्रेम, आतंकी निज्जर के लिए रखा गया एक मिनट का मौन
सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने 9.26 करोड़ किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त के तहत 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक का ऑनलाइन हस्तांतरण किया, साथ ही कृषि सखियों को प्रमाण पत्र वितरित किया. इस मौके पर योगी ने प्रधानमंत्री को अंगवस्त्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया.