![Flipkart: फ्लिपकार्ट होलसेल ने बिहार में परिचालन का विस्तार किया Flipkart: फ्लिपकार्ट होलसेल ने बिहार में परिचालन का विस्तार किया](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/07/flipkart--380x214.jpg)
पटना, 6 जुलाई : ऑनलाइन थोक कारोबार से जुड़ी कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) होलसेल ने बिहार के सात शहरों में अपने परिचालन का विस्तार किया है. कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि इस पहल के तहत मुख्य रूप से स्थानीय फैशन खुदरा विक्रेताओं को परिधान और फुटवेयर उपलब्ध कराए जाएंगे.
कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रमुख आदर्श मेनन ने बुधवार को कहा कि पटना, पूर्णिया, कटिहार, मुंगेर, मधुबनी, भागलपुर और मुजफ्फरपुर में फैशन खुदरा विक्रेता अब फ्लिपकार्ट होलसेल ऐप का इस्तेमाल कर सकेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘बिहार हमारे लिए एक महत्वपूर्ण राज्य है, और हम यहां अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए उत्साहित हैं. यह भी पढ़ें : Apple iPhone 13: एप्पल एमएमवेव आईफोन 13 मॉडल के विस्तार की तैयारी में जुटा
हमारा मुख्य लक्ष्य स्थानीय रूप से विकसित प्रौद्योगिकी और मजबूत आपूर्ति-श्रृंखला क्षमताओं के इस्तेमाल से किराना और छोटे कारोबारियों के डिजिटल परिवर्तन को सक्षम करना है.’’ ई-कॉमर्स कंपनी ने आने वाले महीनों में राज्य के दूसरे शहरों में भी अपने परिचालन का विस्तार करने की योजना बनाई है.