Domestic Flight Ticket Prices: नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने शुक्रवार को कहा कि विमानन ईंधन (ATF) की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते हवाई यात्रा (Air Travel) के किराए की निचली सीमा (Lower Fare Band) में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है. इसके चलते हवाई यात्रा थोड़ी महंगी हो सकती है. हवाई यात्रा के किराए की ऊपरी सीमा वर्तमान स्तर पर बनी रहेगी.इससे एक महीने पहले सरकार ने एटीएफ कीमतों में बढ़ोतरी के चलते निचली और ऊपरी सीमा में 10 से 30 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की थी.
हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट किया, ‘‘एटीएफ की कीमत में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, इसलिए ऊपरी किराया सीमा को अपरिवर्तित रखते हुए निचली सीमा को पांच प्रतिशत बढ़ाने का निर्णय लिया गया है.’’ यह भी पढ़ें- COVID-19 Update: महाराष्ट्र से इंदौर आने वाले हवाई यात्रियों को लानी हेागी कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट.
हरदीप सिंह पुरी का ट्वीट-
There has been a continuous rise in price of ATF so it has been decided to increase the lower fare band by 5% keeping the upper fare band unchanged. We may open the sector for 100% operations when daily passenger traffic crosses 3.5 lakhs on 3 occasions in a month.
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) March 19, 2021
पिछले साल मई में अनुसूचित घरेलू उड़ानों को फिर से शुरू करने की घोषणा करते हुए विमानन मंत्रालय ने उड़ान अवधि के आधार पर सात स्तर पर किराए की सीमा लागू की थी.