श्रीनगर, चार जनवरी कश्मीर घाटी के कुछ हिस्सों में शनिवार को घना कोहरा छाया रहा जिसके कारण श्रीनगर हवाई अड्डे पर उड़ानों का परिचालन प्रभावित हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि सुबह श्रीनगर समेत कश्मीर में घना कोहरा छाया रहा।
उन्होंने बताया कि कोहरे की वजह से खराब दृश्यता के कारण हवाई अड्डे पर परिचालन प्रभावित हुआ और सुबह की सभी उड़ानें विलंब से संचालित हुईं।
अधिकारियों ने बताया, ‘‘श्रीनगर हवाई अड्डे पर खराब दृश्यता के कारण अभी तक किसी भी उड़ान का आगमन तथा प्रस्थान नहीं हुआ है।’’
सभी विमानन कंपनियों ने दृश्यता में सुधार होने तक अपनी सुबह की उड़ानों के समय में फेर बदल किया है।
श्रीनगर हवाई अड्डे पर कोहरे के कारण लगातार दूसरे दिन हवाई यातायात प्रभावित रहा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)