Jharkhand: झारखंड में पांच साल की बच्ची की हत्या, दुष्कर्म की आशंका
प्रत्कात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

चाईबासा, 22 मार्च : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में एक पांच वर्षीय बच्ची से कथित तौर पर दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला सामने आया है. एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने कहा कि अधेड़ उम्र के एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. अंचल निरीक्षक (सदर) खुर्शीद आलम के अनुसार शनिवार को लड़की खेरियार गांव में अपने घर के बाहर खेल रही थी.

इसी दौरान आरोपी ने बिस्कुट का लालच देकर उसे दूर झाड़ियों में ले गया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि बच्ची के चेहरे को पत्थर से कुचला गया और उसका शव झाड़ी में फेंक दिया गया. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: इंटरनेट के माध्यम से देह व्यापार का गिरोह चलाने वाला शख्स गिरफ्तार

घटना का पता तब चला जब ग्रामीणों ने सोमवार को झाड़ियों में शव को देखा और शोर मचाया. आलम ने बताया कि पुलिस टीम ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया यह बलात्कार और हत्या का मामला लगता है.