Rajasthan Road Accident: राजस्थान के सिरोही जिले में सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत
(Photo Credits ANI)

जयपुर, 24 अक्टूबर : राजस्थान के सिरोही जिले में बृहस्पतिवार सुबह सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी.

पुलिस ने बताया कि एक तेज रफ्तार कार का टायर फटने से कार पलट गई जिससे यह हादसा हुआ. यह भी पढ़ें : साइबर अपराधियों ने गोवा के मंत्री और एक अन्य विधायक के फर्जी ‘व्हॉट्सऐप अकाउंट’ बनाए

पुलिस ने बताया कि हादसा ब्यावर-पिंडवाड़ा राजमार्ग पर हुआ. कार में सवार लोग जोधपुर जा रहे थे. शवों को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखा गया है.