चंडीगढ़, छह अगस्त हरियाणा पुलिस ने शनिवार को बताया कि उसने दो महिलाओं की हत्या के आरोप में पांच लोगों को राजस्थान से संक्षिप्त गोलीबारी के बाद गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने चार अगस्त को हांसी में कथित तौर पर कार, गहने और नकदी लूटने के बाद दो महिलाओं की हत्या कर दी थी।
हरियाणा पुलिस के आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि खुफिया और अन्य जानकारी के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को राजस्थान के नीमराना से संक्षिप्त गोलीबारी के बाद गिरफ्तार किया।
प्रवक्ता ने बताया कि आरोपियों की घेराबंदी करने के बाद पुलिस ने उन्हें आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी।
उन्होंने बताया कि जवाबी गोलीबारी में एक आरोपी घायल हुआ है। प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने उसके पास से छह अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए हैं।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान हांसी निवासी मोनू उर्फ रोमिया, सचिन, अमरजीत, रिंकू और राजस्थान के नीमराना निवासी गज्जू के तौर पर की गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)