देश की खबरें | मिजोरम में एनडीआरएफ के पांच कर्मी कोविड-19 से संक्रमित, आंकड़ा 197 पहुंचा

आइजोल, सात जुलाई मिजोरम में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के पांच कर्मियों सहित कम से कम छह लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिसके बाद राज्य में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 197 हो गई है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सोमवार रात को 49 नमूनों की जांच की गई थी जिनमें से छह लोग संक्रमित पाए गए।

यह भी पढ़े | कोविड-19 के लद्दाख में 36 नए मामले पाए गए, 24 हुए ठीक: 7 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

पांचों एनडीआरएफ कर्मी आइजोल से 15 किमी दूर लुंगवेढ़ में तैनात हैं। उन्होंने हाल ही में मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, मणिपुर और असम की यात्रा की थी।

संक्रमण का छठवां मामला सियाहा जिले की एक महिला का है जो हाल ही में दिल्ली से लौटी है। लौटने के बाद उन सभी को पृथक-वास में रखा गया था।

यह भी पढ़े | जानिए क्या है IPPB मोबाइल बैंकिंग ऐप और कैसे कर सकते हैं प्रयोग?.

चार जुलाई को 10 एनडीआरएफ कर्मियों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई थी।

वर्तमान में राज्य में कोविड-19 के 58 मरीजों का उपचार चल रहा है और 139 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।

राज्य में आइजोल जिले में सर्वाधिक 26 उपचारीधीन मरीज हैं जबकि सियाहा में 14, लुंगलेई में आठ, लांगतलाई और मामित में चार-चार मरीजों का इलाज चल रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)