देश की खबरें | पुडुचेरी में कोविड-19 से पांच और लोगों की मौत, संक्रमण के 268 नए मामले सामने आए
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पुडुचेरी, आठ अगस्त पुडुचेरी में कोरोना वायरस से दो महिलाओं समेत पांच और लोगों की मौत के बाद शनिवार को राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या 80 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस. मोहन कुमार ने बताया कि मरने वाले सभी पांच मरीजों की उम्र 57-78 वर्ष के बीच थी और सभी पहले से दूसरी बीमारियों से भी ग्रसित थे।

यह भी पढ़े | Air India Express: नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा-अंतरिम राहत के रूप में हम प्रत्येक मृतक के परिजनों को देंगे 10 लाख रुपये: 8 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 268 नए मामले सामने आए हैं। इससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 5,087 हो गई है।

फिलहाल 1,953 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें से 607 मरीज पुडुचेरी और यनम क्षेत्रों में अपने घर पर पृथक-वास में हैं।

यह भी पढ़े | Kerala Plane Crash: कैप्टन दीपक वसंत साठे की मां नीला साठे ने कहा- वह महान बेटा था और जरूरत में दूसरों की मदद करने वाला इंसान था.

राज्य में अब तक कुल 3054 लोग ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 109 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई।

राज्य में पिछले 24 घंटों में कुल 924 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 268 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई। राज्य में संक्रमण से होने वाली मृत्यु दर 1.57 प्रतिशत है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)