Assam Road Accident: असम में सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत, प्रधानमंत्री मोदी ने शोक जताया
पीएम मोदी (Photo: ANI)

गुवाहाटी, 17 अप्रैल : असम (Assam) के विश्वनाथ जिले में एक सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि हादसा गोहपुर के निकट उस समय हुआ, जब बिहू टीम के कुछ सदस्य मध्य रात्रि के आसपास अपने कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर समारोह से घर लौट रहे थे. एक अधिकारी ने बताया कि चालक के नियंत्रण खोने से वाहन पलट गया जिससे यह हादसा हुआ. उन्होंने बताया कि हादसे में तीन लड़कियों समेत पांच लोगों की मौत हो गई.

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान संजय बसुमतारी (17), कोलीमन बसुमतारी (21), बोर्नाली बोरो (15), बुद्धिमोती बोरो (14) और राधिका दैमारी (15) के रूप में हुई है. उन्होंने कहा, ''पांच अन्य घायल हो गए और उनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. प्रथमदृष्टया जांच में दुर्घटना का कारण वाहन की तेज गति लग रहा है, लेकिन इसकी पुष्टि पूरी जांच के बाद ही की जा सकती है.'' अधिकारी ने बताया कि वाहन में लगभग 20 लोग सवार थे और चालक हादसे के बाद तुरंत मौके से फरार हो गया और उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. यह भी पढ़ें : सीएनजी, पीएनजी की कीमतों में उछाल; मंत्रालय ने कहा, गैस खपत के नए आंकड़ों का इंतजार

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने हादसे में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ''असम के विश्वनाथ जिले में सड़क दुर्घटना के कारण हुई लोगों की मौत से दुखी हूं. जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं.’’ मुख्यमंत्री सरमा ने ट्वीट किया, ''कुछ लोग एक बिहू समारोह से घर लौट रहे थे. प्रशासन से स्थिति की निगरानी करने और घायलों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए कहा है. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.''