Maharashtra: भारी बारिश के बाद ठाणे के भाटसा बांध के पांच द्वार खोले गए
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: ANI)

ठाणे, 11 सितंबर : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में भाटसा बांध के जल अधिग्रहण क्षेत्र में भारी बारिश की वजह से शनिवार सुबह जलाशय के पांच द्वार खोल दिए गए. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. भाटसा नगर कार्यालय के सिंचाई विभाग के अधिकारी ने बताया कि जलाशय के दरवाजे सुबह करीब 10 बजे खोले गए.

उन्होंने बताया, ‘‘बांध में जलस्तर सुबह नौ बजे 141.70 मीटर तक पहुंच गया था. जल अधिग्रहण क्षेत्र में भारी बारिश के कारण बांध के पांच दरवाजे खोल दिए गए.’’ शाहपुर, भिवंडी और कल्याण समेत अन्य निचले इलाकों में अधिकारियों को एहतियाती कदम उठाने के लिए कहा गया है. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: साइबर ठगों ने तीन लोगों के खातों से निकाले पैसे

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि नदी तट से लगे इलाकों में रहने वाले लोगों को पानी में न जाने की सलाह दी जाए. भाटसा बांध उन सात जलाशयों में एक है, जहां से मुंबई को पानी उपलब्ध होता है.