रायपुर, 21 दिसंबर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बृहस्पतिवार को पार्टी विधायक किरण देव को पार्टी प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया. देव, अरुण साव का स्थान लेंगे जिन्हें छत्तीसगढ़ में नवनिर्वाचित भाजपा सरकार में उपमुख्यमंत्री नियुक्त किया गया है. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह द्वारा जारी उनके नियुक्ति पत्र में कहा गया है, “भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विधायक किरण देव को पार्टी का छत्तीसगढ़ अध्यक्ष नियुक्त किया है.”
पहली बार विधायक बने देव आदिवासी बहुल बस्तर संभाग से हैं. सामान्य वर्ग से आने वाले देव ने बस्तर जिले की जगदलपुर विधानसभा सीट जीती है. 2009 में उन्हें जगदलपुर नगर निगम के महापौर के रूप में चुना गया था. अन्य पिछड़ा वर्ग के नेता साव को पिछले साल अगस्त में पार्टी की राज्य इकाई का प्रमुख नियुक्त किया गया था.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है. भाजपा ने यहां 90 में से 54 सीटें जीतकर सत्ता में वापसी की है. राज्य में 2018 में 68 सीटें जीतने वाली कांग्रेस 35 सीटों पर सिमट गई, जबकि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (जीजीपी) एक सीट जीतने में कामयाब रही.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)