रांची, 21 सितंबर झारखंड विधानसभा में सोमवार को वर्तमान वित्तीय वर्ष का 2584 करोड़, 82 लाख, 82 हजार रुपये का प्रथम अनुपूरक बजट पारित हो गया।
विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन आज मध्याह्न भोजन के बाद भाजपा विधायकों के बहिष्कार के बीच प्रथम अनुपूरक बजट चर्चा के बाद ध्वनिमत से पारित हो गया।
यह भी पढ़े | Maharashtra Corona Update: कोरोना की चपेट में महाराष्ट्र, 15,738 नए मामले पाए गए, 344 मरीजों की मौत.
इससे पूर्व, तय कार्यक्रम के अनुसार जब वित्तीय वर्ष 2020-21 के प्रथम अनुपूरक बजट पर चर्चा प्रारंभ हुई, तब इस पर भाकपा माले लिबरेशन के विधायक विनोद कुमार सिंह ने कटौती प्रस्ताव पेश करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण काल में बेरोजगारी बढी है, रोजगार के अवसर बढ़ाने की जरुरत है।
झाविमो से कांग्रेस में गये विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि संसद में कृषि से संबंधित विधेयक पारित होने से किसान पंगु हो गये हैं।
यह भी पढ़े | लोकसभा में महामारी रोग (संशोधन) विधेयक, 2020 पास: 21 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
भाजपा के अमित मंडल ने कहा कि विधानसभा में आनन-फानन में अनुपूरक बजट को लाया गया है, जिसकी इसकी कोई जरुरत नहीं थी। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में मनरेगा का क्रियान्वयन विफल हो चुका है। केन्द्र सरकार द्वारा इस मद में दिये गये धन का उचित उपयोग तक राज्य सरकार नहीं कर पा रही है।
आजसू पार्टी के लंबोदर महतो ने कहा कि एक ओर अनुपूरक बजट लाया जा रहा है, जबकि पहले से ही उपलब्ध बजट की राशि को खर्च करने में राज्य सरकार विफल साबित हुई है।
निर्दलीय विधायक सरयू राय ने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में 86 हजार करोड़ रुपये बजट का आकार है, लेकिन अब तक खर्च करने की जो स्थिति रही है उससे स्पष्ट है कि बजट में उपलब्ध अधिकतर राशि खर्च नहीं हो पाएगी।
कांग्रेस के इरफान अंसारी ने कहा कि सभी को भारत से प्रेम है, लेकिन भाजपा नेतृत्व वाली सरकार बिजली बांग्लादेश को दे रही है।
इससे पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता सीपी सिंह ने विधानसभा अध्यक्ष द्वारा दलीय आधार पर चर्चा के लिए उपलब्ध कराये गये समय पर एतराज जताते हुए कहा कि विधानसभा अध्यक्ष ने भाजपा सदस्यों की संख्या 25 बतायी है, जबकि झारखंड विकास मोर्चा अब जिन्दा ही नहीं है।
उन्होंने कहा कि अब विधानसभा में भाजपा सदस्यों की संख्या 26 हो गयी है। चर्चा में भाजपा भानु प्रताप शाही समेत अन्य विधायकों ने भी हिस्सा लिया।
चर्चा का सरकार की ओर से जवाब देत हुए वित्तमंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि पक्ष-विपक्ष की ओर से जो सुझाव आये हैं, सरकार उस पर अमल करेगी।
हालांकि, सरकार के जवाब से असंतुष्ट सभी भाजपा विधायकों ने सदन की कार्यवाही का बहिष्कार किया, जबकि भाकपा-माले विधायक विनोद कुमार सिंह ने अपने कटौती प्रस्ताव को वापस ले लिया।
इसके बाद इस साल का प्रथम अनुपूरक बजट ध्वनिमत से पारित हो गया।
विधानसभाध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार पूर्वाह्न 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
इन्दु ,
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY