![कोलकाता में कोरोना वायरस के नए 'स्ट्रेन' का पहला मामला आया सामने, सभी लोगों का आइसोलेशन रहने की दी सलाह कोलकाता में कोरोना वायरस के नए 'स्ट्रेन' का पहला मामला आया सामने, सभी लोगों का आइसोलेशन रहने की दी सलाह](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/11/PTI-1-380x214-1.jpg)
कोलकाता, 30 दिसंबर: पश्चिम बंगाल में ब्रिटेन (United Kingdom) में सामने आए कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए प्रकार (स्ट्रेन) का पहला मामला सामने आया है. स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कलकत्ता मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी का बेटा लंदन से आने के बाद 'म्यूटेंट स्ट्रेन' वीयूआई-202012/01 से संक्रमित पाया गया है. अधिकारी ने 'पीटीआई' से कहा, "सरकारी अस्पताल के 'सुपर-स्पेशलिस्ट सेक्शन' में उसका इलाज चल रहा है. हमने उनके सम्पर्क में आए सभी लोगों का पृथक रहने की सलाह दी है."
बता दें कि यूनाइटेड किंगडममें सामने आया कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन का खतरा कई देशो पर मंडराने लगा है. खतरे की आशंका के मद्देनजर कई देशों ने ब्रिटेन के लिए जाने वाली फ्लाइटों पर रोक लगा दी है. खतरे को भांपते हुए भारत सरकार ने भी ब्रिटेन जाने वाली फ्लाइट पर लगी रोक को 7 जनवरी, 2021 तक बढ़ा दिया है.
इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) द्वारा बुधवार को ये जानकारी दी गई है. इससे पहले सरकार ने 31 दिसंबर तक के लिए रोक लगाई गई थी, लेकिन इसे फिर से बढ़ा दिया है. वहीं, कोरोना के नए स्ट्रेन को देखते हुए जल्द ही विमान सेवाओं से जुड़ी कुछ निर्देश जारी की जाएंगी.