माउंट एवरेस्ट पर कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला
माउंट एवरेस्ट (Photo credits: Wikimedia Commons)

माउंट एवरेस्ट, 23 अप्रैल: पर्वतारोही एर्लेंड नेस्ट ने शुक्रवार को ‘एसोसिएटेड प्रेस’ (Associated Press)को बताया कि उनके 15 अप्रैल को संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. उसके बाद बृहस्पतिवार को हुई जांच में उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आयी है और वह फिलहाल नेपाल में एक स्थानीय परिवार के साथ रह रहे हैं.

इसे लेकर अनुभवी गाइड ऑस्ट्रियन (Australia)लुकास फर्नबैशने(Lucas Fernbash)चेताया कि अगर सबकी जांच कर तत्काल एहतियाती कदम नहीं उठाए गए तो आधार शिविर में मौजूद हजारों पर्वतारोहियों, गाइड, सहायकों आदि में संक्रमण फैल सकता है. यह भी पढ़ें : COVID-19 Vaccines: कोविड-19 टीके की पहली खुराक के बाद 65 प्रतिशत तक कम हो जाता है खतरा

उन्होंने कहा कि संक्रमण फैलने से पर्वतारोहण के सबसे अच्छे समय मई से ठीक पहले इसके सीजन को पहले ही खत्म किया जा सकता है..उन्होंने कहा, ‘‘हमें फिलहाल आपात स्थिति में आधार शिविर में बड़े पैमाने पर जांच करनी चाहिए, सभी की जांच होनी चाहिए, सभी टीमों को अलग-अलग रखा जाना चाहिए, उनके बीच कोई संपर्क नहीं होना चाहिए.’’उन्होंने कहा, ‘‘इसे तत्काल करने की जरूरत है, वरना बहुत देर हो जाएगी.’’