देश की खबरें | समझाने गए पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी; दारोगा समेत तीन पुलिसकर्मी जख्मी

कानपुर (उत्तर प्रदेश), 19 जून कानपुर जिले के चकेरी इलाके में रविवार को मानसिक रूप से परेशान एक व्यक्ति ने उसे समझाने गए पुलिसकर्मियों पर गोलियां चलाई। इस घटना में एक दारोगा और दो सिपाही जख्मी हो गए। हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

कई घंटों तक चले इस ड्रामे के दौरान पुलिस के उच्च अधिकारियों को मौके पर गए पुलिसकर्मियों के निलंबन का फर्जी पत्र जारी करना पड़ा, जिसके बाद मामला शांत हुआ और हमलावर को पकड़ा जा सका।

पुलिस उपायुक्त पूर्वी प्रमोद कुमार ने बताया कि चकेरी थाना क्षेत्र के श्याम नगर इलाके में राजकुमार दुबे (54) नामक व्यक्ति ने संपत्ति विवाद को लेकर अपने बेटे सिद्धार्थ और बहू भावना को एक कमरे में बंद कर दिया था। उन्होंने बताया कि भावना के फोन करने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दुबे को समझाने की कोशिश की तो वह अपने घर की छत पर पहुंच गया और अपनी लाइसेंसी डबल बैरल बंदूक से बेतरतीब ढंग से गोलियां चलाने लगा।

पुलिसकर्मियों ने किसी तरह भागकर जान बचाई।

अधिकारी ने बताया कि इस घटना में दारोगा हिमांशु त्यागी तथा सिपाही रामरतन और अश्वनी कुमार जख्मी हुए हैं, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दुबे की मानसिक हालत को देखते हुए अपर पुलिस आयुक्त, कैंट मृगांक शेखर और पुलिस उपायुक्त प्रमोद कुमार मौके पर पहुंचे और दुबे से गोली चलाना बंद करने को कहा।

कुमार ने बताया, ‘‘रोके जाने पर दुबे ने मेरे समक्ष मांग रखी कि सबसे पहले उन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जाए जिन्होंने उसके घर आने की 'हिम्मत' की है। हालात को देखते हुए दुबे के मोबाइल फोन पर सोशल मीडिया के जरिए पुलिसकर्मियों के निलंबन का एक फर्जी पत्र भेजा गया जिसके बाद उसने गोली चलाना बंद किया।’’

उन्होंने बताया कि बाद में दुबे को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले की जांच की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)