देश की खबरें | जम्मू-कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी

जम्मू, 16 फरवरी जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर रविवार को हल्की गोलीबारी हुई। सुरक्षा अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि गुलपुर सेक्टर में पूर्वाह्व करीब साढ़े 11 बजे एलओसी के पार जंगली इलाके से भारतीय सेना की चौकी पर गोलीबारी की गई।

अधिकारियों ने बताया कि सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई की और गोलीबारी थोड़ी देर में रुक गयी।

उन्होंने बताया कि भारतीय पक्ष को कोई नुकसान नहीं हुआ।

अधिकारियों ने बताया कि यह अब तक स्पष्ट नहीं है कि गोलीबारी के पीछे पाकिस्तानी सेना का हाथ है या फिर जंगल में छिपे आतंकवादी थे, जो मौके की तलाश में भारत में घुसने का इंतजार कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि पिछले सप्ताह सीमा पार से कुछ घटनाएं हुईं, जिसमें एक आईईडी विस्फोट भी शामिल है।

विस्फोट में एक कैप्टन सहित दो सैन्यकर्मी शहीद हो गये थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)