मुंबई,22 अप्रैल: महाराष्ट्र (Maharashtra) में नासिक के एक अस्पताल में ऑक्सीजन (Oxygen) आपूर्ति बाधित होने के बाद कोविड-19 के 22 मरीजों की मौत के मामले में पुलिस ने बृहस्पतिवार को अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की. एक अधिकारी ने इस बारे में बताया. नासिक नगर निगम (एनएमसी) द्वारा संचालित डॉ. जाकिर हुसैन अस्पताल के मुख्य भंडार कक्ष में कुछ गड़बड़ी आने के कारण अचानक ऑक्सीजन की आपूर्ति रूकने से यह घटना हुई थी.
अधिकारी ने बताया कि नासिक शहर के भद्रकाली थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 304 ए (लापरवाही से मौत) के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ बृहस्पतिवार तड़के एक प्राथमिकी दर्ज की गयी.एनएमसी ने बताया था कि घटना के समय 150 बेड वाले कोविड अस्पताल में 157 मरीजों का उपचार चल रहा था. निगम के मुताबिक मृतकों की उम्र 33 से 74 साल के बीच थी. इनमें 10 महिलाएं भी थी. यह भी पढ़ें http://cmshindi.letsly.in/india/more-than-3-14-lakh-patients-of-kovid-19-in-india-the-highest-number-of-cases-ever-recorded-in-any-country-r-861800.html.
अधिकारियों ने बताया था कि भंडार कक्ष से रिसाव के कारण ऑक्सीजन की आपूर्ति बाधित हुई थी. महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को सात सदस्यीय कमेटी द्वारा घटना की जांच कराने की घोषणा की थी. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि प्रत्येक मृतक के परिवार को पांच पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी.