विदेश की खबरें | फिनलैंड: गोलीबारी में 12 वर्षीय लड़के की मौत के बाद स्कूल के बाहर शोकाकुल लोग एकत्र हुए
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

घटना के एक घंटे से भी कम समय में संदिग्ध हमलावर को हिरासत में ले लिया गया, जो स्कूल की छठी कक्षा में पढ़ता है।

इस हमले ने फिनलैंड को झकझोर कर रख दिया। इस घटना के बाद फिनलैंड का ध्वज आधा झुका रहा और परिजन, शिक्षक व साथी छात्रों समेत अनेक लोगों ने पुष्प अर्पित कर शोक व्यक्त किया।

इससे पहले मंगलवार को सशस्त्र पुलिसकर्मियों ने वांता शहर में स्थित विएरटोला माध्यमिक स्कूल को घेर लिया, जिसमें करीब 800 छात्र पढ़ते हैं।

पुलिस ने कहा कि गोली मारे जाने के तुरंत बाद लड़के की मौत हो गई।

गोलीबारी के एक घंटे से भी कम समय में हेलसिंकी में संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया और उसके पास से पिस्तौल बरामद की गई है। पिस्तौल का लाइसेंस संदिग्ध के रिश्तेदार के नाम पर जारी किया गया था, जिसकी तत्काल पहचान नहीं हो पाई है।

फिनलैंड में किसी व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए उसकी उम्र कम से कम 15 वर्ष होनी चाहिए, इसका अर्थ है कि इस मामले में संदिग्ध को औपचारिक तौर पर गिरफ्तार नहीं किया जा सकता। पुलिस 15 वर्ष से कम उम्र के संदिग्ध से केवल पूछताछ कर सकती है, जिसके बाद उसे बाल कल्याण प्राधिकारियों को सौंप दिया जाता है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)