देश की खबरें | राजस्थान में कोविड-19 के साये में मना होली का त्योहार

जयपुर, 29 मार्च राजस्थान में होली का त्योहार सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने के भय के बीच मनाया गया।

कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर नये डर के बीच कई जगहों पर लोगों ने ज्यादा भीड़ भड़ाके से बचते हुए दो गज की दूरी का पालन करते हुए त्योहार मनाने को प्राथमिकता दी।

राज्य में संक्रमित मामलों की बढ़ती संख्या के बीच सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ एकत्रित होने को रोकने के लिये दिशा निर्देश जारी किये थे।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने होली पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए घरों में होली का त्योहार मनाने की अपील की थी।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट के जरिये प्रदेशवासियों को होली की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रंगों का त्योहार सभी के जीवन में भाईचारा, अमन और शांति लेकर आये। इस होली के पर्व को सामाजिक दूरियां और स्वास्थ्य प्रोटोकाल की पालन करते हुए मनायें।

कॉलोनियों के लोगों ने घरों में रहकर एक दूसरे के चेहरे पर प्राकृतिक रंग और गुलाल लगाया। हालांकि कुछ स्थानों पर नौजवानों को अलग अलग समूह में मस्ती करते देखा गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)