![Jammu and Kashmir Road Accident: जम्मू कश्मीर के सांबा में राजमार्ग पर सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत Jammu and Kashmir Road Accident: जम्मू कश्मीर के सांबा में राजमार्ग पर सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2021/01/1-27-380x214.jpg)
जम्मू, 20 फरवरी : जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के सांबा जिले (samba district) में जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर देर रात को एक वैन और ट्रक की टक्कर में 70 साल के एक व्यक्ति और उसके बेटे की मौत हो गयी और तीन अन्य लोग घायल हो गये . पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी .
पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों वाहन कठुआ से आ रहे थे और रात दो बजे के करीब मनसार मोड़ के पास हादसा हुआ .
उन्होंने बताया कि हंस राज एवं उनके बेटे (35) सोहन लाल की मौत हो गयी . मरने वाले लोग साम्बा जिले के रामगढ़ इलाके रहने वाले थे . यह भी पढ़ें : Road Accident in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के सम्भल में कार और टैंकर की आमने-सामने भिडंत, 4 की मौत 3 घायल
इस घटना में तीन अन्य लोग घायल हो गये, जिनकी पहचान रमेश चंदर (60), हिमंत कुमार (35) एवं गौरव कुमार (18) के रूप में की गयी है और उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.