नई दिल्ली, 26 जुलाई: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) का विशेष दर्जा वापस लिये जाने को आगामी पांच अगस्त को एक वर्ष पूरा होने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने रविवार को इसका पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल किये जाने का आह्वान करते करने के साथ ही उम्मीद जतायी कि उच्चतम न्यायालय संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को निरस्त किये जाने को खारिज कर न्याय दिलायेगा.
पिछले पांच अगस्त को जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा वापस लिये जाने और राज्य को दो हिस्सों में बांटे जाने के बाद पहले मीडिया साक्षात्कार में अब्दुल्ला (82) ने पीटीआई से कहा कि उनकी पार्टी सभी लोकतांत्रिक माध्यमों से बदलाव के लिये संघर्ष करती रहेगी.
बता दें कि पूर्व सीएम डॉ. फारुक अब्दुल्ला ने अपने 16 पार्टीजनों की रिहाई के लिए अलग-अलग दायर याचिकाओं का संज्ञान लेते हुए प्रदेश प्रशासन को नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने को कहा है.