जरुरी जानकारी | हिमाचल में किसानों को चार रुपये प्रति यूनिट बिजली सब्सिडी मिलेगी

शिमला, 12 मई हिमाचल प्रदेश सरकार ने सोमवार को कृषि उपभोक्ताओं को 4.04 रुपये प्रति यूनिट की बिजली सब्सिडी देने की घोषणा की।

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि अब किसानों को सिर्फ एक रुपये प्रति यूनिट की दर पर बिजली उपलब्ध कराई जाएगी।

उन्होंने बताया कि बाकी 4.04 रुपये प्रति यूनिट की लागत राज्य सरकार वहन करेगी।

प्रवक्ता ने कहा कि इस तरह सरकार ने कृषि क्षेत्र को समर्थन देने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की है।

उन्होंने यह भी कहा कि सब्सिडी अधिसूचना जारी करने में देरी के कारण कुछ किसानों को अधिक दरों पर बिजली बिल मिले होंगे। हालांकि, इसे बाद के बिल में समायोजित किया जाएगा, ताकि किसानों पर कोई वित्तीय बोझ न पड़े।

उन्होंने आगे कहा कि सरकार किसानों का समर्थन करने और उनकी आजीविका में सुधार करने के लिए सभी जरूरी उपाय कर रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)