बागपत (उप्र), 12 दिसंबर बागपत के रमाला थानाक्षेत्र के किरठल गांव में शनिवार को एक किसान की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। किसान इरशाद (60) सुबह घर से खेत जाने के लिए निकले थे। घटना के बाद बदमाश गोली चलाते हुए फरार हो गए।
बागपत के पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने कहा कि हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमें बनाई गई हैं।
यह भी पढ़े | Bihar: बक्सर में RTI कार्यकर्ता ने की आत्महत्या, पंखे से लटका मिला शव.
घटना को अंजाम देने का आरोप गांव के ही कुछ लोगों पर लगा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
रमाला थाना क्षेत्र के निरीक्षक अनिल सिरोही ने बताया कि मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप गांव के ही रहने वाले धर्मेंद्र किरठल और उसके साथी सतेंद्र मुखिया, सुभाष उर्फ छोटू समेत चार लोगों पर लगाया है, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
मृतक के पुत्र सद्दाम ने पत्रकारों को बताया कि धर्मेंद्र किरठल उसके पिता को अपने पक्ष में करने का दबाव बना रहा था और इससे इंकार करने के चलते उनकी हत्या कर दी गई।
सं आनन्द
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)