देश की खबरें | बंगाल के पुलिस अधिकारियों की फेसबुक पर फर्जी प्रोफाइल, जांच के तार उप्र, बिहार, झारखंड से जुड़े
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

कोलकाता, 16 सितंबर पश्चिम बंगाल के कई वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के फर्जी प्रोफाइल फेसबुक पर मिले हैं और शुरुआती जांच में यह पाया गया कि इन्हें उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड समेत विभिन्न राज्यों से संचालित किया जा रहा है। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि चंदननगर के पुलिस आयुक्त हुमायूं कबीर, रायगंज के पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार, मालदा के पुलिस अधीक्षक आलोक राजोरिया और सिलीगुड़ी ईस्ट जोन के सहायक आयुक्त स्वपन सरकार के फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट मिले हैं ।

यह भी पढ़े | Nitin Gadkari Tests Positive For Coronavirus: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी हुए COVID-19 से संक्रमित, खुद को किया आइसोलेट.

उन्होंने कहा कि इसके अलावा उत्तरी दिनाजपुर और दक्षिण बंगाल के जिलों में तैनात कुछ वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को भी ऐसे प्रोफाइलों के जरिये निशाना बनाया गया है।

सूत्रों ने कहा कि इन फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट में इन अधिकारियों की तस्वीर हैं और उनसे इन अधिकारियों के संपर्कों को ‘फ्रेंड रिक्वेस्ट’ भेजी जा रही है।

यह भी पढ़े | Zhenhua Data Leak: झेन्‍हुआ डेटा लीक मामले में सरकार ने एक्सपर्ट कमिटी का किया गठन, 30 दिन के भीतर सौपेंगी रिपोर्ट.

कबीर ने कहा, “हां, मुझे मेरे एक परिचित ने नए अकाउंट के बारे में बताया। मैंने उनसे प्रोफाइल के स्क्रीन शॉट भेजने को कहा। हालांकि इससे पहले की हम कुछ कर पाते प्रोफाइल को निष्क्रिय कर दिया गया। हमें यूआरएल मिल गया है जिसके आधार पर जांच शुरू की गई है।”

राजोरिया ने कहा कि पुलिस ने फेसबुक को मामले की जानकारी दी है और जांच जारी है।

सूत्रों ने कहा कि इनमें से अधिकतर अकाउंट को निष्क्रिय कर दिया गया है।

सीआईडी की साइबर शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि शुरुआती जांच में यह पाया गया कि यह अकाउंट उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा और पंजाब से संचालित किये जा रहे थे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव भी होने हैं ऐसे में बेहद सतर्कता के साथ मामले की जांच की जा रही है। मामले में हालांकि अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)