फगवाड़ा (पंजाब), 23 मई : पंजाब के फगवाड़ा में एक मादक पदार्थ तस्कर को छोड़ने के एवज में उसके परिवार के सदस्यों से कथित तौर पर धन लेने को लेकर शुक्रवार को चार पुलिस अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि फगवाड़ा में अपराध जांच एजेंसी (सीआईए) की लगभग पूरी टीम को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया, जिसमें प्रभारी उप-निरीक्षक (एसआई), दो सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) और एक मुख्य आरक्षी शामिल हैं.
उन्होंने बताया कि जालंधर रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) नवीन सिंगला की अगुवाई वाले एक पुलिस दल ने इन चारों को गिरफ्तार किया. सिंगला ने बताया कि इन लोगों की पहचान सीआईए टीम के प्रभारी उपनिरीक्षक बिस्मान साही, एसआई जसविंदर सिंह और निर्मल कुमार और मुख्य आरक्षी जगरूप सिंह के रूप में की गई है. सिंगला ने कहा कि चारों को भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धारा सात के तहत गिरफ्तार किया गया है. यह भी पढ़ें : Yoga In Mumbai Local: रेसलर संग्राम सिंह ने मुंबई की लोकल ट्रेन में यात्रियों को सिखाया योगा, अंधेरी से चर्चगेट के बीच लोगों ने दिखाया उत्साह (Watch Video)
डीआईजी ने कहा कि चारों आरोपियों ने मादक पदार्थ तस्कर हनी को छोड़ दिया था और इसके बदले में उसके परिवार से 2.5 लाख रुपये लिए थे. उन्होंने कहा कि इस मामले के अन्य आरोपियों की पहचान के लिए विस्तृत जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि सभी आरोपियों को फगवाड़ा की न्यायिक मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया जाएगा और अदालत से उन्हें पुलिस हिरासत में भेजने की गुजारिश की जायेगी.













QuickLY