मुंबई, 3 फरवरी : महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने उल्साहसनगर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक और एक स्थानीय शिवसेना नेता से जुड़ी गोलीबारी की घटना को ‘‘गंभीर’’ बताते हुए शनिवार को इसकी उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कल्याण से भाजपा विधायक गणपत गायकवाड़ ने शुक्रवार रात को भूमि विवाद को लेकर ठाणे जिले के उल्हासनगर में एक पुलिस थाने में शिवसेना की कल्याण इकाई के प्रमुख महेश गायकवाड़ पर गोलियां चलाईं. महेश गायकवाड़ का इलाज कर रहे ठाणे के एक अस्पताल ने कहा कि शिवसेना नेता की हालत गंभीर है. अस्पताल ने शनिवार को अपने चिकित्सा बुलेटिन में कहा, ‘‘मरीज महेश गायकवाड़ को दो फरवरी 2024 की रात को जुपिटर हॉस्पिटल लाया गया, उन्हें कई गोलियां लगी थीं. रात में तुरंत उनकी सर्जरी की गयी.’’
इसमें कहा गया, ‘‘सर्जरी के बाद वह गहन चिकित्सा इकाई में हैं और वेंटीलेटर (जीवन रक्षक उपकरण) पर हैं. उनकी हालत अभी गंभीर है और विशेष चिकित्सकों का एक दल उनकी स्थिति पर करीबी नजर रख रहा है.’’ बुलेटिन में राहुल पाटिल नामक एक अन्य घायल व्यक्ति के संबंध में कहा गया है कि उसे भी गोली लगी है. उसका भी रात में ऑपरेशन किया गया और गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती है. उसकी हालत स्थिर है. यह भी पढ़ें : UP Bank Loot Video: गोंडा में दिनदहाड़े बैंक में महिला कैशियर को बंधक बनाकर 8.54 लाख रुपये की लूट, वारदात CCTV में कैद
फडणवीस ने पत्रकारों से कहा, ‘‘यह घटना गंभीर है और मैंने डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) से उच्च स्तरीय जांच करने के लिए कहा है. हर कोई कानून के समक्ष समान है चाहे उनकी राजनीतिक संबद्धता कुछ भी हो.’’ उन्होंने बताया कि जांच में यह पता लगाया जाएगा कि विधायक ने किन परिस्थितियों के तहत गोलियां चलायीं. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने बताया कि अगर विधायक दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.