मुंबई, 21 जनवरी. भारतीय जनता पार्टी के नेता देवेंद्र फडणवीस ने बृहस्पतिवार को पुणे स्थित टीका उत्पादन कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के परिसर में आग लगने की घटना में पांच लोगों की मौत पर दुख जताया.
महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उन्हें इस बात का संतोष है कि एसआईआई द्वारा उत्पादन किए जा रहे कोविड-19 टीके को नुकसान नहीं हुआ. फडणवीस ने कहा, “मुझे यह जानकर दुख हुआ कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में लगी आग की घटना में पांच लोगों की जान चली गई. उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.” यह भी पढ़ें-Pune: सीरम इंस्टीट्यूट में आग लगने से 5 लोगों की मौत, सीईओ अदार पूनावाला ने जताया दुख
उन्होंने कहा कि यह जान कर संतोष हुआ कि जिस इमारत में आग लगी वहां एसआईआई द्वारा उत्पादन किए जा रहा कोविड-19 टीका नहीं रखा गया था.