पूर्वोत्तर दिल्ली के भजनपुरा में एक विवाहिता का पीछा करने पर उसका ‘फेसबुक दोस्त’ गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

नयी दिल्ली, 26 जुलाई : सोशल मीडिया पर एक शादीशुदा महिला को कथित रूप से धमकी देने और उसका पीछा करने को लेकर 30 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान भजनपुरा के चांद बाग निवासी रिजवान अंसारी के रूप में हुई है जो जैकेट बनाने का काम करता है. एक व्यक्ति ने ग्यारह मई को पुलिस से शिकायत की कि अंसारी उसकी पत्नी को बातचीत करने और प्रेम निवेदन स्वीकार करने का दबाव डाल रहा है, ओर ऐसा न करने पर उसे जान से मार डालने की धमकी दे रहा है.

पुलिस ने जांच में पाया कि आरोपी ने फेसबुक पर महिला से दोस्ती की और फिर वह उसे संदेश भेजने लगा. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, कुछ समय बाद वह महिला पर दबाव डालने लगा कि वह उससे बातचीत करे और उसके प्रेम निवेदन को स्वीकार करे. पुलिस उपायुक्त (बाहरी) समीर शर्मा ने बताया कि तकनीकी निगरानी के जरिए पुलिस ने अंसारी का पता लगाया और उसे धर दबोचा. शर्मा के अनुसार पूछताछ के दौरान अंसारी ने बताया कि 2018 में उसने फेसबुक पर इस महिला का प्रोफाइल देखा और उसे दोस्ती का अनुरोध भेजा. जब महिला ने उसका अनुरोध स्वीकार कर लिया तब दोनों बात करने लगे. यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र में ढाई लाख ऑटो, टैक्सी चालकों की 31 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल

पुलिस के मुताबिक, एक दिन बातचीत में आरोपी ने महिला का पता जान लिया, फिर उसके घर पहुंच गया एवं चोरी-छिपे उसकी फोटो खींच ली. पुलिस का कहना है कि अब वह महिला का पीछा करने लगा और जब उसने उससे बात करने से मना कर दिया तब आरोपी ने उसे धमकी दी कि वह सोशल मीडिया पर उसकी फोटो और बातचीत को उसके परिवार वालों एवं रिश्तेदारों के साथ साझा कर देगा. पुलिस ने कहा कि अंसारी के पास से दो मोबाइल फोन एवं तीन सिमकार्ड जब्त किये गये हैं जिनके मार्फत वह महिला से बातचीत करता था.