नासिक में बस दुर्घटना में लोगों की मौत से अत्यंत दुखी हूं: राष्ट्रपति मुर्मू
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Photo Credits PTI)

नयी दिल्ली, 8 अक्टूबर : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने महाराष्ट्र के नासिक में सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर शनिवार को शोक व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

पुलिस के अनुसार, नासिक में औरंगाबाद मार्ग पर शनिवार सुबह एक ट्रक से टकराने के बाद एक निजी बस में आग लग गयी, जिसमें कम से कम 11 लोगों की मौत हो गयी और 38 अन्य घायल हो गए. राष्ट्रपति मुर्मू ने ट्वीट किया, ‘‘नासिक में बस में आग लगने से कई लोगों की मृत्यु होने से अत्यंत दुखी हूं. यह भी पढ़ें : Uttarkashi Avalanche: भारी बर्फबारी से लापता पर्वतारोहियों की तलाश बाधित

इस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मैं गहन शोक-संवेदना व्यक्त करती हूं. मैं घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.’’