Federation of Indian Export Organizations: भारतीय निर्यातक संगठनों के महासंघ का अनुमान, मार्च अंत तक निर्यात 435-445 अरब डॉलर पहुंचने की उम्मीद
Federation of Indian Export Organizations (Photo Credits : facebook)

नयी दिल्ली, 17 फरवरी निर्यातकों के संगठन फियो ने उम्मीद जताई है कि चालू वित्त वर्ष में देश का निर्यात तीन-पांच प्रतिशत बढ़कर 435-445 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा. वित्त वर्ष 2021-22 में देश का निर्यात 422 अरब डॉलर रहा था. भारतीय निर्यातक संगठनों के महासंघ (फियो) के अध्यक्ष ए शक्तिवेल ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि वैश्विक आर्थिक वृद्धि एवं भू-राजनीतिक हालात में सुधार नहीं होने की स्थिति में आने वाले महीने निर्यात के लिहाज से खासे चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं. यह भी पढ़ें: केजरीवाल ने न्यायालय के आदेश को लोकतंत्र की जीत बताया

उन्होंने कहा, "हालांकि भारत पिछले वित्त वर्ष के निर्यात आंकड़े को पार करने में सफल रहेगा। वित्त वर्ष 2022-23 में वस्तु निर्यात तीन-पांच प्रतिशत बढ़त के साथ 435-445 अरब डॉलर तक रह सकता है."

हालांकि लगातार दूसरे महीने में भारत का निर्यात घटकर जनवरी में 32.91 अरब डॉलर पर आ गया। इसके साथ ही अप्रैल-जनवरी अवधि में कुल निर्यात 8.51 प्रतिशत बढ़कर 369.25 अरब डॉलर पर पहुंच गया.

निर्यात गतिविधियों को प्रोत्साहन देने में जुटा फियो 19 फरवरी को अपना 58वां स्थापना दिवस मनाने जा रहा है। तीन सप्ताह तक चलने वाले समारोह का समापन दिल्ली में 9-11 मार्च को 'सोर्सेक्स इंडिया' के आयोजन के साथ होगा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)