देश की खबरें | अवैध रूप से पटाखे बनाने के दौरान विस्फोट, से महिला की मौत

जयपुर, 12 जुलाई राजस्थान के झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी थाना क्षेत्र में बुधवार को एक घर में विस्फोट से एक महिला की मौत हो गयी। पुलिस का कहना है कि जिस मकान में यह घटना हुई वहां अवैध रूप से पटाखे बनाए जा रहे थे।

पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक राम सिंह ने बताया कि इस्लामिया मदरसा के पास बुधवार सुबह एक मकान में हुए विस्फोट की चपेट में आने से अफरीन (25) नामक महिला की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि विस्फोट से मकान की छत उड़ गई और महिला दूसरे मकान की छत पर जा गिरी, जिससे इस घटना में मौके पर ही उसकी मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया, इस संबंध में उसके पति जावेद और अन्य लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (ए), 334, 286, और 5/9 विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि मकान में अवैध रूप से पटाखे बनाए जा रहे थे, जिस कमरे में विस्फोट हुआ वहां बारूद रखा हुआ था।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)