Thane Factory Blast: ठाणे फैक्ट्री में विस्फोट से श्रमिक की मौत, दो अन्य घायल
Fire (Photo Credits: Pixabay)

Thane District: महाराष्ट्र (Maharashtra)  के ठाणे (Thane) जिले में एक औद्योगिक इकाई में वायु दाब नियंत्रण वाल्व की जांच के दौरान हुए विस्फोट में 28 वर्षीय कर्मचारी की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घटना मंगलवार देर रात अंबरनाथ शहर में स्थित उस इकाई में हुई, जहां औद्योगिक वाल्व बनाए जाते हैं. बुधवार को सोशल मीडिया मंच पर एक वीडियो सामने आया जिसमें कथित तौर पर घटना के बाद हंगामे के बीच अन्य कर्मचारी भागते हुए दिख रहे हैं.

शिवाजी नगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि पीड़ित की पहचान श्रीकांत कदम के रूप में हुई है. वह दबाव नियंत्रण वाल्व में हवा भरकर उसकी जांच कर रहा था, तभी उसमें विस्फोट हो गया और उसका ढक्कन उसके ऊपर गिर गया, जिसके नीचे वह दब गया. उन्होंने कहा कि दो अन्य श्रमिक घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. अधिकारी ने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है. यह भी पढ़े: : Maharashtra: पालघर के नाइक पाड़ा में 2 समूहों के बीच हाथापाई, 3 अज्ञात लोगो के खिलाफ मामला दर्ज (Watch Video)

अधिकारी ने कहा कि कारखाना प्रबंधक, उसके सुरक्षा प्रबंधक, पर्यवेक्षक और अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304ए (लापरवाही के कारण मौत) के तहत मामला दर्ज किया गया है और अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)