Nagpur Factory Blast:  महाराष्ट्र के नागपुर में पटाखा बनाने वाली फैक्टरी में विस्फोट, मध्य प्रदेश के रहने वाले दो मजदूरों की मौत
Representative Image

Nagpur Factory Blast: महाराष्ट्र के नागपुर जिले में रविवार को एक पटाखा बनाने वाली फैक्टरी में हुए विस्फोट में दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.

नागपुर ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक (एसपी) हर्ष पोद्दार ने बताया कि विस्फोट जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर, काटोल तहसील के कलमेश्वर थाना क्षेत्र में एशियन फायरवर्क्स में अपराह्न 1:30 बजे हुआ. यह भी पढ़े: Bareilly Factory Blast: यूपी के बरेली में पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका, मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 हुई; VIDEO

वहीं हादसे की खबर दोनों मृतक परिवार को मिलने के बाद घर में मातम फैला हुआ है. परिवार में लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है.