Bareilly Factory Blast: बरेली जिले के सिरौली क्षेत्र स्थित एक पटाखा निर्माण इकाई में बुधवार को हुए भीषण विस्फोट में दो और लोगों की मौत के साथ इस घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनुराग आर्य ने घटना में लापरवाही बरतने के आरोप में चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। साथ ही संबंधित थाना प्रभारी को हटा दिया है और पुलिस क्षेत्राधिकारी के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं.
आंवला के उप जिलाधिकारी (एसडीएम) एन. राम ने बताया कि सिरौली थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में बुधवार की शाम एक पटाखा निर्माण इकाई में हुए भीषण विस्फोट की घटना में देर रात दो बच्चों हसन (चार) और शहजान (पांच) के भी शव मलबे से बरामद हुए हैं। इसके साथ ही इस घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। एक व्यक्ति अब भी लापता है। उसके भी मलबे में दबे होने की आशंका है. यह भी पढ़े: Firozabad Firecracker Factory Blast: यूपी के फिरोजाबाद में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 4 की मौत, 6 जख्मी; VIDEO
बरेली में पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका
उन्होंने बताया कि हादसे में तबस्सुम (44) रुखसाना (28) और एक अज्ञात महिला की मौत की पुष्टि बुधवार शाम को ही हो गयी थी। हादसे में घायल पांच लोगों का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन और पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है। स्थानीय बचाव दलों के साथ राज्य आपदा बचाव दल (एसडीआरएफ) भी बचाव कार्य में जुटा है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सिरौली थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में एक पटाखा निर्माण इकाई में बुधवार शाम करीब चार बजे हुए विस्फोट में आसपास की कुछ इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है। इकाई के संचालक नासिर के लाइसेंस की जांच की जा रही है.
एसएसपी आर्य ने उप निरीक्षक देशराज सिंह, नाहर सिंह, कांस्टेबल अजय और सुरेंद्र सहित चार पुलिसकर्मियों को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है। इसके अलावा सिरौली के थाना प्रभारी रवि कुमार को हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया है और क्षेत्राधिकारी गौरव सिंह के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)