IPL 2024: CSK में वापसी से उत्साहित शार्दुल ठाकुर, एमएस धोनी क बारे में कह दीं बड़ी बात
Shardul Thakur (Photo Credit: @mufaddal_vohra/X)

मुंबई, 15 मार्च भारत के आल राउंडर शार्दुल ठाकुर हाल में मुंबई के साथ रणजी ट्राफी खिताब जीतने के बाद आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के लिए महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद लगाये हैं क्योंकि पिछला चरण उनके लिए इतना अच्छा नहीं रहा था. शार्दुल 2018 से 2021 तक सीएसके टीम का हिस्सा रहे थे जिसके बाद 2022 में वह दिल्ली कैपिटल्स और 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेले थे. इस सत्र में वह फिर सीएसके में वापसी करेंगे जिसके लिए उन्हें चार करोड़ रुपये में खरीदा गया. यह भी पढ़ें: चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के अलावा इन टीमों ने जीता सबसे ज्यादा बार आईपीएल का खिताब, यहां देखें पूरी लिस्ट

शार्दुल ने एक साक्षात्कार में पीटीआई वीडियो से कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो पिछला आईपीएल मेरे लिए अच्छा नहीं रहा.’’

वह पिछले सत्र में 11 आईपीएल मैच में महज सात विकेट ही झटक सके थे और बल्ले से 14.13 के औसत से रन जुटा पाये थे. विदर्भ के खिलाफ गुरुवार को यहां मेजबान मुंबई के 169 रन की जीत से 42वां रणजी ट्राफी खिताब जीतने के बाद शार्दुल ने कहा, ‘‘मैं माही भाई के नेतृत्व में खेलने को लेकर काफी उत्साहित हूं.  जब आप उनके साथ खेलते हो तो आप मैच से कुछ न कुछ जरूर सीखते हो. वह स्टंप के पीछे खड़े होकर आपका मार्गदर्शन करते रहते हैं जिससे आपके प्रदर्शन में निखार आता है. ’’

ठाकुर ने कहा कि धोनी की सबसे अच्छी खासियत है कि वह एक खिलाड़ी के प्रदर्शन को निखरने देते हैं.

इस आल राउंडर ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह बहुत शानदार चीज है, वह खिलाड़ियों को काफी आजादी देते हैं और खिलाड़ियों को अपने प्रदर्शन की जिम्मेदारी खुद उठाने देते हैं। इसलिये मैं सीएसके में फिर से वापसी को लेकर काफी उत्साहित हूं. मैं कहूंगा कि मैं ऐसी टीम के लिए खेल रहा हूं जो परिवार और पारिवारिक संस्कृति को महत्व देती है.’’

ठाकुर के अलावा इस सत्र में सीएसके में युवा समीर रिज्वी, न्यूजीलैंड के आल राउंडर डेरिल मिचेल और रचिन रविंद्र भी शामिल होंगे.  ठाकुर ने 19 साल के मुशीर खान से काफी प्रभावित थे जिन्होंने रणजी फाइनल में मुंबई की दूसरी पारी में शतक जड़ा जिससे टीम ने विदर्भ को जीत के लिए 538 रन का विशाल लक्ष्य दिया.

ठाकुर ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वह (मुशीर खान) जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहा है, मैदान पर जिस तरह योगदान दे रहा है, क्षेत्ररक्षण और गेंदबाजी कर रहा है, उसे देखते हुए लगता है कि वह रणजी ट्राफी या आईपीएल जैसे उच्च स्तर के क्रिकेट में खेलने के लिए काफी परिपक्व हो चुका है.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)