शिमला, 11 मई : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम (Pandit Sukhram) का निधन हो गया है. उनके पोते ने यह जानकारी दी. सुखराम 94 वर्ष के थे और सात मई से नयी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती थे. हिमाचल में कांग्रेस के नेता एवं सुखराम के पोते आश्रय शर्मा ने मंगलवार रात सोशल मीडिया मंच फेसबुक पर पूर्व केंद्रीय मंत्री के निधन की जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि अलविदा दादा जी, अब आपका फोन कभी नहीं आएगा.
हालांकि, उन्होंने सुखराम का निधन कब हुआ इसकी कोई जानकारी नहीं दी. शर्मा ने सुखराम के साथ अपने बचपन की एक तस्वीर भी साझा की. सुखराम को चार मई को मनाली में मस्तिष्काघात हुआ था. इसके बाद उन्हें मंडी के एक क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें शनिवार को दिल्ली स्थित एम्स लाया गया था. यह भी पढ़ें : यूपी सरकार ने दिए आरोपी महिला की आत्महत्या मामले में जांच के आदेश
सुखराम ने पांच बार विधानसभा चुनाव और तीन बार लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी. 2011 में उन्हें भ्रष्टाचार के एक मामले में पांच साल की कैद की सजा सुनाई गई थी. यह मामला 1996 का था, जब वे संचार मंत्री थे. सुखराम के बेटे अनिल शर्मा मंडी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक हैं.