शिमला, 8 नवंबर : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार को कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' पर निशाना साधते हुए कहा कि जब से उन्होंने राहुल गांधी को अमेठी में हराया है तब से वह भाग ही रहे हैं और देश भर में घूम रहे हैं. पिछले लोकसभा चुनावों में ईरानी ने राहुल गांधी के गढ़ अमेठी में उन्हें हराया था, हालांकि वह केरल की वायनाड सीट से चुनाव जीत गए थे.
महिला एवं बाल विकास मंत्री ईरानी ने 12 नवंबर को होने वाले हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र में रैली को संबोधित करते हुए कहा, “लेकिन वह जहां भी गए, वहां क्या हुआ? कांग्रेस वहां भी चुनाव हारती रही.” उन्होंने ‘यात्रा’ में शामिल हुए कुछ लोगों पर भी सवाल उठाए. ईरानी ने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने यात्रा निकाली, केरल में उन्होंने किसके साथ यह यात्रा निकाली? उन लोगों के साथ जिन्होंने गायों का वध किया और फिर फोटो इंटरनेट पर अपलोड कर दी. और कांग्रेस के युवराज यात्रा निकालते हुए पीठ थपथपा रहे हैं.’’ यह भी पढ़ें : UP Suicide Case: ‘लो अब कर लो शादी’, लिखकर युवती ने की खुदकुशी
उन्होंने कहा, "उन्होंने (कांग्रेस ने) कश्मीर को भारत से अलग करने का प्रस्ताव रखने वालों के साथ यात्रा निकाली." ईरानी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से पूछा, "जब आपका नेता उन लोगों का समर्थन करता है जो एक खंडित भारत देखना चाहते हैं, तो क्या आपका खून नहीं खौलता, जब आपका नेता गोहत्यारों की पीठ थपथपाता है, तो क्या आपका खून नहीं खौलता?"